पाम सिटी रेजिडेंट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़, 9 अक्तूबर (ट्रिन्यू) पाम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डेराबस्सी म्युनिसिपल कॉउंसिल प्रधान अंशु उपनेजा को सोसायटी की मूलभूत समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने एसडीएम डेराबस्सी और पंजाब के...
चंडीगढ़, 9 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पाम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डेराबस्सी म्युनिसिपल कॉउंसिल प्रधान अंशु उपनेजा को सोसायटी की मूलभूत समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने एसडीएम डेराबस्सी और पंजाब के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि पाम सिटी सोसायटी, डेराबस्सी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ज्ञापन में कहा कि यहां पर रह रहे सभी लोगों ने सरकार को टैक्स के रूप में भारी रकम दी है जिससे इस सोसाइटी में डेवलपमेंट और बुनियादें सुविधायें मुहैया हो सकती हैं लेकिन सरकार व म्यूनिसिपल कॉउंसलर की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, सीवेरज जैसी हर सुविधाओँ से वंचित हैं। यहां तक कि बिजली के पोल भी सारी जगह नहीं लगाए गए हैं। सोसायटी में आए दिन चोरियां होती हैं।

