मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ में बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की हो मनाही : अरुण सूद

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 दिसंबर (हप्र) पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा की शनिवार को सेक्टर-34 ग्राउंड में पंजाबी गायक करन औजला के कार्यक्रम के कारण आधा शहर ट्रैफिक जाम की वजह से प्रभावित हुआ और...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 दिसंबर (हप्र)

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा की शनिवार को सेक्टर-34 ग्राउंड में पंजाबी गायक करन औजला के कार्यक्रम के कारण आधा शहर ट्रैफिक जाम की वजह से प्रभावित हुआ और आसपास के सेक्टर वासियों को लगभग पूरा दिन भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा और लोग पूरा दिन अपने घरों में कैद रहे। इस वजह से नागरिकों में भारी रोष है।

Advertisement

चंडीगढ़ के सेक्टर 34 ग्राउंड में 14 दिसंबर को ही मशहूर पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ का भी कार्यक्रम होने जा रहा है और उसके बाद 21 दिसंबर को गायक एपी ढिल्लो का कार्यक्रम हो रहा है। इन कार्यक्रमों में हजारों की तादाद में दर्शक और प्रशंसक आएंगे जिनके साथ बड़ी संख्या में गाड़ियां होंगी।

सूद ने कहा कि सेक्टर- 34 बिल्कुल शहर के बीच का सेक्टर है और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आने वाला बहुत भारी ट्रैफिक भी सेक्टर 34 के पास वाली सड़क से गुजरती है और सेक्टर 32 हॉस्पिटल भी इसी सड़क पर है।

देखा गया है कि जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम सेक्टर-34 ग्राउंड में होता है कई घंटों के लिए आसपास की सारी सड़कें बंद हो जाती हैं और ट्रैफिक एकदम स्थिर हो जाता है। उन्होंने शहर के अंदर बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की मनाही करने की मांग की।

Advertisement
Show comments