पंचकूला, 19 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया गया। बैठक में उपायुक्त महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इस मौके पर बैठक में संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों से तालमेल बनाये रखें और विभाग द्वारा की जाने वाले कार्रवाही से पूर्व उन्हें सूचित करें। जिला में गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में अवैध माईनिंग की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुये सिंह ने जिला माइनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस बल की मदद से आज सायं तक अवैध माईनिंग को बंद करवाया जाये और इसमें संलिप्त एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि माइनिंग स्थल पर स्थापित की गई अवैध हट को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाये। संदीप सिंह ने एसडीएम कालका को कल तक गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन वाली भूमि की निशानदेही करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला में 6 माइनिंग जोन में यदि कहीं भी दस फीट से ज्यादा खनन पाया जाता है तो माइनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये।