Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए बलौंगी में चला कासो ऑपरेशन

मोहाली, 4 जुलाई (हप्र) ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को मोहाली के बलौंगी एरिया में पुलिस ने ऑपरेशन कासो चलाया। यह ऑपरेशन शाम साढ़े 5 बजे से शाम सात बजे तक चला। मोहाली पुलिस को जिन स्थानों की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 4 जुलाई (हप्र)

ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को मोहाली के बलौंगी एरिया में पुलिस ने ऑपरेशन कासो चलाया। यह ऑपरेशन शाम साढ़े 5 बजे से शाम सात बजे तक चला। मोहाली पुलिस को जिन स्थानों की इनपुट मिली थी कि यहां नशा मिलता है, वहीं आज रेड की गई। इस दौरान पुलिस को 9 संदिग्ध मिले। डीआईजी रोपड़ रेंज निलांबरी जगदले खुद इस ऑपरेशन में शामिल हुईं। एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग की अगुवाई में करीब 250 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने एरिया के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले करीब 27 पुराने तस्करों से पूछताछ कर जाना कि मौजूदा समय में वे क्या कर रहे हैं। बलौंगी में आज चले ऑपरेशन के दौरान स्पेशल तौर पर नार्कोटिक्स स्निफर डॉग बुलाए गए थे। डीआईजी जगदले ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि नशा तस्करों ने अब घरों में ड्रग रखना बंद कर दिया है और वे खुली जगह रग छिपाकर रखते हैं इसलिए स्निफर डॉग्स को बुलाया गया था। कासो ऑपरेशन के तहत 80 के करीब, झुग्गी झोपड़ियों की तलाशी ली गई। पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों की भी पहचान की है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं।

Advertisement

Advertisement
×