पिंजौर, 3 जनवरी (निस)
यूरिया खाद की किल्लत और खाद समय पर न मिलने के चलते किसान परेशान हैं। सोमवार को जैसे ही पिंजौर ब्लॉक के गांव कीरतपुर के ‘दी रतपुर पैक्स लिमिटेड खाद बिक्री केन्द्र’ में यूरिया खाद की बोरियां पहुंचने की सूचना किसानों को मिली तो भारी संख्या में किसान इकट्ठा हो गए। किसानों की संख्या अधिक हो गई जबकि यूरिया के केवल 500 बोरियां ही आई थी। किसानों ने कहा वैसे भी खाद देरी से आई है और वह भी कम आई है। ग्रामीणों ने इस पर रोष भी जताया। किसानों की अधिक संख्या देखते हुए खाद बिक्री केन्द्र कर्मियों ने भी गेट नहीं खोला और पुलिस बुलाई। बाद में पुलिस पहरे में खाद की बोरियां बांटी गई लेकिन कई किसान खाली हाथ लौटे।