जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 4 जनवरी
पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र एवं पूर्व छात्र दुनिया के किसी भी कोने में हों अगर उन्हें किसी काम से अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की ट्रांसक्रिप्शन (प्रतिलिपि) चाहिए अथवा इनकी वेरीफिकेशन करानी हो तो अब वे बस एक क्लिक पर ही ये काम करा सकते हैं। पीयू ने आज एकेडेमिक क्वालीफिकेशन्स/ ट्रांसक्रिप्शन के लिये आनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है। कुलपति प्रो. राजकुमार ने इस आनलाइन पोर्टल के लांच के मौके पर एग्जामिनेशन ब्रांच के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने इसके लिये कंप्यूटर यूनिट की सिस्टम मैनेजर निशी गोयल द्वारा किये गये परिश्रम की विशेष तौर पर तारीफ की।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण ने इस पोर्टल के कुछ अहम बिंदुओं पर रोशनी डाली और इस सॉफ्टवेयर को विकसित करने में की गई मेहनत के लिये अपने सभी स्टाफ मैंबर्स की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से पीयू द्वारा ही विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठा कोई छात्र आनलाइन आवेदन करके अपने दस्तावेजों की पुष्टि बड़ी आसानी से करा सकता है। निर्धारित फीस डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड अथवा आनलाइन बैकिंग से जमा करायी जा सकती है। यह पोर्टल अभ्यर्थी को सर्टीफिकेट सेक्शन के साथ पूरे रिकार्ड के साथ इंटरेक्शन की इजाजत देता है। छात्र को अपने आवेदन के स्टेट्स के विषय में एसएमएस से या ईमेल से तत्काल मैसेज मिलेगा जब भी वह सर्टीफिकेट सेक्शन से इस बारे में संपर्क करना चाहेगा या फिर अपने आवेदन के बारे में जानना चाहेगा। कुलपति प्रो. राज कुमार ने कहा कि इस पोर्टल से अब छात्रों को जल्द प्रमाण-पत्र प्रमाणित कराने की सुविधा मिल गयी है। इतना ही नहीं छात्र का पूरा रिकार्ड रखने में भी पारदर्शिता और बढ़ेगी। इस पोर्टल के आने से मैनुअल सिस्टम पूरी तरह से बंद हो जायेगा। इस पोर्टल की एक खूबी ये भी है कि अगर आपका कोई दस्तावेज अपलोड करना पेंडिंग रह गया है या आवेदन में कोई त्रुटि रह गयी है तो इस बारे में सर्टीफिकेट सेक्शन द्वारा एसएमएस या ईमेल के जरिये इसकी सूचना संबंधित आवेदक को भेजी जायेगी।