मोहाली, 30 अगस्त (हप्र)
टेलीग्राम के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, यूपी में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान यूपी स्थित सहारनपुर के रहने वाले रिशव चौहान, मिलन, विशाल कुमार और मनीषा चौहान के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से 2 कारें, 3 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 45 एटीएम कार्ड, 50 मोबाइल सिम, 13 चैकबुक, एक बैंक कार्ड स्वाइप मशीन, 2 सिम एक्टीवेशन थम इंपरेशन मशीन, 5 लाख की नकदी, अगल-अलग बैंको में बंद करवाए 15 बैंक खाते, आरोपियों के खाते में ब्लॉक करवाए 4 लाख 29 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस की अभी तक की जांच के आधार पर सामने आया कि आरोपी पंजाब, हरियाणा व यूपी. के रहने वाले करीब 500 लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
बताया गया कि हाल ही में पुलिस को बलटाना के रहने वाले अक्षय कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि उसके साथ 46 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। जिसको लेकर पुलिस ने जीरकपुर थाने में केस दर्ज करते हुए केस की जांच के लिए एसपी ट्रेफिक हरिंदर सिंह मान की सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने केस की गहनता से जांच करते हुए इस सारे मामले का खुलासा किया है।
भोले-भाले लोगों को दिखाते थे बड़े-बड़े सपने
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को फोन के जरिए बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ऐंठकर ठगी करते थे। उनके बैंक खाते की जांच से पता चला है कि उन्होंने पिछले एक साल में अपने बैंक खाते से 01,20,49,133 रुपए की ट्रांजेक्शन की है। वे अपने टेलीग्राम ऐप पर लगभग 20 अकाउंट चला रहे थे, जिनके नाम थे गरीब लोगों का पैसा, मनी ट्रेडिंग हेल्पिंग, ब्लॉक चेन एक्सचेंज, क्रिप्टो माइनिंग, ग्लोबल-बिटकॉइन-इन्वेस्टमेंट, रेड्डी अन्ना स्क्रीनशॉट चैनल, आदि जिसमें कुल 80 हजार सदस्य थे।