मोहाली, 29 मार्च (निस)
आरकेएम हाउसिंग सोसायटी सेक्टर-112 के मैनेजिंग डॉयरेक्टर पर सोहाना पुलिस स्टेश्न में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-97 यूनिवर्सल सोसायटी में रहने वाले मेघराज ने बताया कि उन्होंने 21 फरवरी, 2022 को एसएसपी विंडो मोहाली में जाकर शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि आरकेएम हाउसिंग सोसायटी के एमडी कंवलजीत सिंह आहलुवालिया व उनकी पत्नी मंजीत कौर ने 5 शोरुम की बुकिंग करवाई थी। जिसका बकायदा एग्रीमेंट भी किया गया था। इसके लिए उन्होंने कुल डेढ़ करोड़ रुपए दिए थे। इसके बाद आरोपियों की तरफ से उनको अलॉटमेंट लेटर भी दिया गया था।
इस बीच बाजवा डेवलपर्स के एमडी जरनैल बाजवा को धोखाधड़ी के आरोप में खरड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे 2 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।