जीरकपुर, 1 सितंबर (हप्र)
जीरकपुर के गाजीपुर गांव में गाय के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक सरूप सिंह(83) के बेटे हरमेश ने बताया कि उनके पशुओं के बाड़े में एक आवारा गाय आ गई जिसे उसके पिता ने बांध लिया। जब उसका पिता उसे चारा डालने लगा तो गाय ने पिता को रस्से के साथ ही घसीट लिया जिसके कारण उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये और उपचार के दौरान ही मौत हो गई।