अधिकारियों को बताईं नर्सिंग कैडर की मांगें
पंचकूला, 8 सितंबर (हप्र) नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा शुक्रवार को नर्सिंग कैडर की लंबित मांगों को लेकर डीजीएस कार्यालय में अधिकारियों से मिलीं जिसमें कई मांगों पर सकारात्मक बातचीत होने का दावा किया गया। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश...
पंचकूला में नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष विनीता कुमारी पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों को मिलते हुए। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 8 सितंबर (हप्र)
नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा शुक्रवार को नर्सिंग कैडर की लंबित मांगों को लेकर डीजीएस कार्यालय में अधिकारियों से मिलीं जिसमें कई मांगों पर सकारात्मक बातचीत होने का दावा किया गया। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को नर्सिंग कैडर की लंबित मांगों के बारे में जॉइंट डायरेक्टर डा. विनेश, डायरेक्टर जरनल डा. रणदीप सिंह पुनिया से डिटेल चर्चा हुई और उन्होंने विश्वास दिलाया गया कि मुद्दों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। राज्य सचिव योगेश शर्मा, राज्य उप प्रधान सुदेश मलिक, विकास यादव, श्रीमती रूबी, संतोष शर्मा, कविता गुलिया, सुमन, सुशीला कौशिक, सरिता देवी भी मौजूद रहीं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

