एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली रक्तदान जागरूकता रैली
पंचकूला (हप्र) गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर -1 के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन कॉलेज गेट से सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन तक किया गया। रैली में शारीरिक शिक्षा विभाग...
Advertisement
पंचकूला (हप्र)
गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर -1 के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन कॉलेज गेट से सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन तक किया गया। रैली में शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों समेत एनसीसी कैडेट भी शामिल रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्राचार्य डॉ नरेन्दर सिवाच के मार्गदर्शन में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल एजुकेशनल, स्पोट्र्स एण्ड चैरेटिबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल रक्त दान शिविर में पंचकूला शहर के लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली के आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवक मुरारी कुमार, श्वेता मौर्य, चेतन शर्मा, संदीप कुमार, अमित, कोमल, आरती, विकास और सौरव का भी विशेष सहयोग रहा।
Advertisement
Advertisement
