मोरनी, 29 सितंबर (निस)
जिला टाउन प्लानिंग विभाग ने मोरनी में लोगों को नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य हटाने के लिए अंतिम नोटिस दिए हैं। नोटिस के तहत यदि 7 दिन में ऐसे आवास, वाणिज्यिक भवन या दुकानें नहीं हटाईं तो विभाग कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को मोरनी में काफी लोगों को इस प्रकार के नोटिस थमाए गए। जिला टाउन एंड प्लानिंग विभाग ने अनधिकृत निर्माण कार्य करने के कारण ये दिए हैं। कुछ दिन पूर्व वन विभाग ने भी मोरनी में 7 दिन तक अवैध निर्माण हटाने संबंधी नोटिस भेजे थे जिनपर कार्रवाही होनी बाकी है।