पंचकूला, 7 फरवरी (ट्रिन्यू)
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विनेश कुमार की ओर से रिलायंस जियो चंडीगढ़-कालका रोड पर रैड बिशप होटल सेक्टर एक, महाराजा अग्रसेन चौक सेक्टर 16 पास एससीओ नंबर 195 पार्किंग एरिया में, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 7, भारतीय इंफ्राटेल वार्ड नंबर 20, गांव व पोस्ट ऑफिस जलौली वार्ड नंबर 20, गांव कोट, इंडस टॉवर गांव माणक्यां, गांव बिल्ला वार्ड नंबर 19 में टॉवर लगाने की ऐवज में बकाया राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इन कंपनियों को कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर बायलॉज 2013 एंड एमेंडमेंट-2019 कंडीशन ऑफ लाइसेंस के तहत नोटिस दिए गए हैं। यदि कंपनियों की ओर से नोटिस देने के बाद भी राशि जमा नहीं करवाई गई, तो इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त की ओर से एक्सईएन, एमई और एपीओ को पूरे शहर में लगे टॉवर, मोबाइल लाइंस की डिटेल खंगालने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पिछले तीन दिन से यह अधिकारी एवं कर्मचारी पूरा डॉटा तैयार कर रहे हैं।
15 दिन के बाद काटे जायेंगे कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि कुछ लोकल कंपनियों की ओर से भी अंडरग्राउंड तारें एवं टॉवर लगाए गए हैं, जिसका इनकी कंपनियों की ओर से 10 से 20 हजार रुपये ही जमा करवाया गया है, जबकि करोड़ों रुपये की राशि इन कंपनियों से वसूली जानी है। निगम की ओर से इन कंपनियों को 15 दिन का समय पैसा जमा करवाने के लिए दिया जायेगा, उसके बाद इनके कनेक्शन काट दिए जायेंगे।
17 करोड़ 73 लाख रुपये बकाया
मेयर कुलभूषण गोयल से इस बारे मेें पूछा गया, तो उनका कहना है कि नगर निगम के कंधों पर शहर में विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी है। कई बार अधिकारी नोटिस दे चुके हैं, लेकिन हर बार समय लेकर इन कंपनियों द्वारा पैसा जमा नहीं करवाया जाता। अब नगर निगम के पास इनके कनेक्शन काटने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचता। टॉवर कंपनियों से नगर निगम 17 करोड़ 73 लाख 74125 रुपये वसूलने जाने हैं।