खरड़ परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
मोहाली (खरड़), 16 मई (निस)
खरड़ नगर परिषद के अध्यक्ष के पद को लेकर चल रही रस्साकशी आज समाप्त हो गई है। परिषद के 18 पार्षदों और दो विधायकों द्वारा आज नगर परिषद अध्यक्ष जसप्रीत कौर लौंगिया के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अब नगर कौंसिल खरड़ के कार्यकारी अधिकारी मीटिंग बुलाकर नए प्रधान का चुनाव करवाएंगे। यह चुनाव अगलेे हफ्ते किसी भी दिन हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले नगर परिषद के 18 पार्षदों द्वारा परिषद अध्यक्ष जसप्रीत कौर लौंगिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कार्यकारी अधिकारी को पत्र देकर बैठक बुलाने की मांग की गई थी। इस संबंध में परिषद अध्यक्ष लौंगिया द्वारा आज परिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उनके खिलाफ दो-तिहाई बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
गौरतलब है कि खरड़ के चुने हुए पार्षद (जिन्हें पिछले कुछ दिनों से कहीं बाहर रखा गया था) आज सुबह 10 बजे हलका विधायक अनमोल गगन मान और चमकौर साहिब के विधायक डॉ. चरणजीत सिंह के साथ एक बस में सवार होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने हाथ खड़े करके अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी। जसप्रीत कौर लौंगिया शिरोमणि अकाली दल से संबंधित हैं और आप विधायक अनमोल गगन मान द्वारा पिछले काफी समय से उन्हें पद से हटाने के प्रयास किए जा रहे थे। खरड़ परिषद में आम आदमी पार्टी के सिर्फ दो पार्षद हैं। यहां प्रधान की सीट लेडीज रिजर्व है । इसलिए पूर्व प्रधान अंजू चंदर दोबारा प्रधान बन सकती हैं। इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए परिषद अध्यक्ष जसप्रीत कौर लौंगिया ने कहा कि जो पार्षद आज दूसरी पार्टी के साथ खड़े होकर मेरे विरुद्ध गए हैं, इन्होंने गुरुद्वारा में एकत्र होकर सौगंध खाई थी कि ये हमेशा साथ चलेंगे, साथ देंगे। पर जो गुरु घर में खाई सौगंध तोड़ सकते हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं।