मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रीस में आयोजित फिडे वर्ल्ड एमेच्योर चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे नितिन

जीरकपुर, 20 अक्तूबर (हप्र) जीरकपुर के नीतिन राठौड़ 26 अक्तूबर से 5 नवंबर तक ग्रीस स्थित रोड्स में आयोजित होने वाले फिडे वर्ल्ड एम्योच्योर चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चैम्प्यिनशिप वैश्वि स्तर पर चेस गवर्निंग बाडी-वर्ल्ड चेस...
Advertisement

जीरकपुर, 20 अक्तूबर (हप्र)

जीरकपुर के नीतिन राठौड़ 26 अक्तूबर से 5 नवंबर तक ग्रीस स्थित रोड्स में आयोजित होने वाले फिडे वर्ल्ड एम्योच्योर चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चैम्प्यिनशिप वैश्वि स्तर पर चेस गवर्निंग बाडी-वर्ल्ड चेस फेडरेशन फिडे द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें भाग लेने की स्वीकृति आल इंडिया चैस फेडरेशन द्वारा दी गई।

Advertisement

नीतिन का चयन इसी वर्ष 13 से 17 फरवरी तक आल इंडिया चेस फेडरेशन के अधीन राजस्थान चैस एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित की गई नेशनल चेस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुई है। नितिन के पिता बैजनाथ, माता अनीता, बहन श्वेता और बेटा नित्यांक्ष भी कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

इसी खेल समर्पण को देखते हुये ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 9 में पूरा परिवार अमिताभ बच्चन के समक्ष हाट सीट तक पहुंचे थे।

Advertisement
Show comments