चंडीगढ़, 5 फरवरी (ट्रिन्यू)
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भिवानी के डाडम स्थित पहाड़ में हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एनजीटी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में माना है कि डाडम पहाड़ में अवैज्ञानिक और अवैध खनन हुआ था जिस कारण से पांच लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे। अभय चौटाला ने कहा कि खनन माफिया पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण में काम कर रहा है।