पीरमुछल्ला में लगा नया ट्यूबवेल, विधायक का जताया आभार
जीरकपुर, 1 जून (हप्र) आम आदमी पार्टी के वार्ड-11 के प्रभारी संदीप सिंह पूनिया ने हाल ही में गांव पीरमुछल्ला शिव नगर के लोगों को नया ट्यूबवेल सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित...
Advertisement
जीरकपुर, 1 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वार्ड-11 के प्रभारी संदीप सिंह पूनिया ने हाल ही में गांव पीरमुछल्ला शिव नगर के लोगों को नया ट्यूबवेल सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों के लिए संदीप पूनिया और विधायक कुलजीत रंधावा का आभार जताया। इस अवसर पर संदीप पूनिया ने पंजाब के लोगों को बुनियादी जरूरतें प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छ पेयजल के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे यह परियोजना पीरमुछल्ला शिव नगर के निवासियों को बहुत लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए विधायक का भी आभार जताया।
Advertisement
Advertisement
×