मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रायपुर कलां और मोटेमाजरा में नए क्लासरूम छात्रों को किये समर्पित

मोहाली, 11 अप्रैल (निस) पंजाब में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए साहिबजादा अजीत सिंह नगर के विधायक कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को रायपुर कलां और मोटेमाजरा गांवों के सरकारी स्कूलों में नवनिर्मित...
मोहाली में शुक्रवार को रायपुर कलां और मोटेमाजरा के स्कूलों में विद्यार्थियों से संवाद करते विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement

मोहाली, 11 अप्रैल (निस)

पंजाब में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए साहिबजादा अजीत सिंह नगर के विधायक कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को रायपुर कलां और मोटेमाजरा गांवों के सरकारी स्कूलों में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण कर उन्हें विद्यार्थियों को समर्पित किया।

Advertisement

रायपुर कलां के सरकारी मिडल स्कूल में 2 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी और सरकारी प्राइमरी स्कूल में 7.51 लाख रुपये की लागत से तैयार क्लासरूम का उद्घाटन किया गया। वहीं, मोटेमाजरा के स्मार्ट प्राइमरी स्कूल में 1 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी और 7.51 लाख रुपये से बने स्मार्ट क्लासरूम को भी समर्पित किया गया। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 12,000 स्कूलों का कायाकल्प किया जा चुका है, जिस पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास, आधुनिक भवन, शुद्ध पेयजल और साफ-सुथरे शौचालय जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा क्षेत्र में अब तक 20,000 से अधिक स्थायी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम है।

इस कार्यक्रम में एसडीएम मोहाली दमनदीप कौर, डीईओ दर्शनजीत सिंह, डॉक्टर गिन्नी दुग्गल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments