
माता मनसा देवी मंदिर में बुधवार को जुटी श्रद्धालुओं की भीड़। -ट्रिन्यू
पंचकूला 22 मार्च (हप्र)
चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 17 लाख 64 हजार 34 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में 15,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। श्री माता मनसा देवी मंदिर में 13 लाख 50 हज़ार 384 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 13 हजार 350 रुपये और चंडी माता मंदिर में 800 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 3 व चांदी के 29 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें