मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद तिवारी लोकसभा में उठा रहे है शहर के मुद्दे : आसिफ चौधरी

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मार्च (हप्र) कांग्रेस अल्पसंख्यक युवा विंग चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने शहर के सांसद मनीष तिवारी की ओर से चंडीगढ़ के मुद्दों को संसद में उठाने पर सांसद की सराहना की है। चौधरी ने कहा...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मार्च (हप्र)

कांग्रेस अल्पसंख्यक युवा विंग चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने शहर के सांसद मनीष तिवारी की ओर से चंडीगढ़ के मुद्दों को संसद में उठाने पर सांसद की सराहना की है। चौधरी ने कहा कि मनीष तिवारी सांसद में उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिसके चलते वर्षों से लोग समस्याए झेल रहे हैं और भाजपा चुनाव के समय उन मुद्दों को भुना कर लोगों को गुमराह करती थी। उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी ने लोकसभा में चंडीगढ़ में सीनेट चुनाव का मुद्दा उठाया, लाल डोरा, किसानों, चंडीगढ़ में हिस्सेदारी प्रापर्टी बेचने, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का प्रस्ताव उठाया। इसके अलावा ट्रिब्यून चौंक पर फलाईओवर की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को भी सांसद मिले ताकि शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके और शहर में बुढ़ापा, विकलांग और अन्य तरह की पेंशन में लोगों को वर्ष 2016 से वृद्धि न होने का मुद्दा भी लोकसभा में उठाया। आसिफ चौधरी ने कहा कि मनीष तिवारी शहर के लोकप्रिय नेता हैं और लोगों की मांगों को लोकसभा में रख कर उनका हल करवाने का प्रत्यन कर रहे हैं, वहीं भाजपा की पोल भी खोल रहे हैं कि भाजपा ने शहर के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments