सांसद मनीष तिवारी को मिली दोहरी जिम्मेदारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 अक्तूबर (हप्र) चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी को विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहे हैं। तिवारी विदेशी दौरे और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 अक्तूबर (हप्र)
चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी को विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहे हैं। तिवारी विदेशी दौरे और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, पीजीआई की इंस्टीट्यूट बॉडी का सदस्य भी बनाया गया है। पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने तिवारी की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की, यह कहते हुए कि उनकी दूरदर्शी सोच से संस्थान को लाभ होगा। तिवारी ने अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने का वचन दिया और लोगों की भलाई के लिए काम करने का लक्ष्य रखा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

