मनोज कुमार/निस
मोरनी, 25 अगस्त
पिछले पांच दिनों से पानी की कमी झेल रहे पलसरा के ग्रामीणों ने पंचकूला-रायपुरानी हाईवे जाम कर दिया। जिस कारण मोरनी हिल्स का देश के साथ संपर्क टूट गया था। पंचकूला-मोरनी मार्ग भूडी गांव के पास लैंड स्लाइडिंग की वजह से 15 दिनों से पहले से ही बंद था। सूचना मिलने पर एसएचओ चंडीमंदिर ललित कुमार व एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगा रहे ग्रामीणों से बातचीत की। दोनों के आश्वासन के बाद रास्ता खुला और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। जाम के दौरान वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी।