Advertisement
मनोज कुमार/निस
मोरनी, 25 अगस्त
Advertisement
पिछले पांच दिनों से पानी की कमी झेल रहे पलसरा के ग्रामीणों ने पंचकूला-रायपुरानी हाईवे जाम कर दिया। जिस कारण मोरनी हिल्स का देश के साथ संपर्क टूट गया था। पंचकूला-मोरनी मार्ग भूडी गांव के पास लैंड स्लाइडिंग की वजह से 15 दिनों से पहले से ही बंद था। सूचना मिलने पर एसएचओ चंडीमंदिर ललित कुमार व एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगा रहे ग्रामीणों से बातचीत की। दोनों के आश्वासन के बाद रास्ता खुला और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। जाम के दौरान वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी।
Advertisement
Advertisement
×

