मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली के रीज़न भारती इंडियन फोर्स में गोलकीपर के तौर पर चयनित

मोहाली, 7 अप्रैल (निस) सरकारी स्कूल फेज़ 3बी1, मोहाली के हैंडबॉल कोचिंग सेंटर के खिलाड़ी रीज़न भारती, का चयन इंडियन फोर्स में स्पोर्ट्स कोटे के तहत गोलकीपर के रूप में हुआ है। यह चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर...
मोहाली में सोमवार को हैंडबॉल खिलाड़ी रीजन भारती के साथ मोहाली के खेल अधिकारी। -निस
Advertisement

मोहाली, 7 अप्रैल (निस)

सरकारी स्कूल फेज़ 3बी1, मोहाली के हैंडबॉल कोचिंग सेंटर के खिलाड़ी रीज़न भारती, का चयन इंडियन फोर्स में स्पोर्ट्स कोटे के तहत गोलकीपर के रूप में हुआ है। यह चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

Advertisement

रीज़न भारती ने वर्ष 2024-25 में रांची (झारखंड) में आयोजित सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया। इसके अलावा उन्होंने जहानाबाद (बिहार) में आयोजित जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पंजाब टीम को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई और इस टूर्नामेंट में उन्हें ‘बेस्ट गोलकीपर’ के खिताब से नवाज़ा गया।

आज जिला खेल अधिकारी रुपेश कुमार बेगड़ा, हैंडबॉल कोच राकेश कुमार शर्मा, कोचिंग स्टाफ और दफ्तर के सभी सदस्यों द्वारा खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Advertisement
Show comments