मोहाली पुलिस ने चोरी गिरोह के पांच सदस्य दबोचे
मोहाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की होंडा सिटी कार सहित तीन वाहन बरामद किए हैं। डीएसपी सिटी...
Advertisement
मोहाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की होंडा सिटी कार सहित तीन वाहन बरामद किए हैं। डीएसपी सिटी 1 पृथ्वी सिंह चहल के अनुसार ओमपाल निवासी जिला नवांशहर की होंडा सिटी 26 नवंबर को चोरी हुई थी, जिस पर थाना मटौर में मामला दर्ज किया गया था।
जांच अधिकारी दविंदर सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुए वाहन को ट्रेस किया और गुरप्रीत सिंह, आकाश कुमार, रोहित कुमार, मोहित कुमार और करणवीर सिंह को काबू किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बीएनएस की धारा 317(2) भी जोड़ी गई है। बरामदगी में एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर बाइक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है।
Advertisement
Advertisement
