मोहाली पंजाब का सबसे आधुनिक और उभरता शहर : कुलवंत
मोहाली प्रेस क्लब ने आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष हेतु पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को 1.51 लाख रुपये भेंट किए। आज वित्त मंत्री मोहाली के विधायक कुलवंत...
Advertisement
मोहाली प्रेस क्लब ने आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष हेतु पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को 1.51 लाख रुपये भेंट किए। आज वित्त मंत्री मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के साथ मोहाली प्रेस क्लब पहुंचे। वित्त मंत्री ने मोहाली प्रेस क्लब की स्थापना के लिए मोहाली प्रेस क्लब द्वारा सौंपे गए मांग पत्र के जवाब में कहा कि आने वाले दिनों में वे पंजाब के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री, गमाडा और जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें हलका विधायक कुलवंत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली पंजाब का सबसे आधुनिक और उभरता हुआ औद्योगिक एवं व्यावसायिक केंद्र है, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, क्रिकेट स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर, मोहाली विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि गमाडा ने जन सेवाओं के लिए ज़मीन आरक्षित कर रखी है और वे प्रेस क्लब के लिए भी ज़मीन दे सकते हैं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी ने बताया कि मोहाली प्रेस क्लब 2007 से किराए के मकान में चल रहा है।
Advertisement
Advertisement
