Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़कों की दयनीय हालत पर मोहाली के डिप्टी मेयर की सरकार को चेतावनी, बोले

सुधार नहीं हुआ तो होंगे धरने-प्रदर्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी गांवों की सड़कों की दयनीय हालत दिखाते हुए।-निस
Advertisement

मोहाली, 15 मई (निस) : मोहाली हल्के के कई गांवों में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर डिप्टी मेयर मोहाली कुलजीत सिंह बेदी ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर मौके का जायज़ा लिया और पंजाब सरकार को सख्त चेतावनी दी कि यदि इन सड़कों की दयनीय स्थिति का तुरंत और समयबद्ध समाधान नहीं किया गया तो लोग मजबूरन जाम, धरने और रोष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इन गांवों में हालात ऐसे हो गए हैं कि बड़ी गाड़ियां और करोड़ों की जमीनों के मालिक भी कीचड़ और गड्ढों से भरी कच्ची सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं।

कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि गांव बड़ी, मटरान, कुरड़ी, कुरड़ा, सेखन माजरा समेत कई गांवों की सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ के कारण आना-जाना मुश्किल हो गया है, खासकर बुजुर्गों, बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए। उन्होंने कहा कि यह इलाका गमाडा के मास्टर प्लान में आने के बावजूद लोग अपने ही घर तक पहुंचने के लिए कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

Advertisement

डिप्टी मेयर ने कहा कि एयरोसिटी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी बड़ी विकास योजनाओं के नज़दीकी गांवों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना अन्याय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, मंडी बोर्ड या गमाडा जैसी एजेंसियों को ग्रामीण इलाकों की ज़रूरतों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। बेदी ने कहा कि यदि सरकार ने तुरंत ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष होगा, जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार पर होगी।

उनके साथ पूर्व सरपंच स्वर्ण सिंह, जसपाल सिंह, नरिंदर कुमार, भूपिंदर सिंह, जसवीर सिंह, मोहन सिंह, गुरमीत सिंह सियाण वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और अन्य गांवों के निवासी भी उपस्थित थे। 

Advertisement
×