विधायक रंधावा ने मानसून को लेकर की अधिकारियों से बैठक
जीरकपुर, 26 जून (हप्र) डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में नगर परिषद, ड्रेनेज विभाग और पावरकॉम के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में नगर परिषद जीरकपुर में आगामी मानसून...
Advertisement
जीरकपुर, 26 जून (हप्र)
डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में नगर परिषद, ड्रेनेज विभाग और पावरकॉम के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में नगर परिषद जीरकपुर में आगामी मानसून की तैयारी के लिए जल निकासी के लिए आवश्यक प्रबंध करने और बिजली समस्या के समाधान पर चर्चा की गई। बैठक में आम आदमी पार्टी से जुड़े पार्षद और ब्लॉक प्रधान सहित पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान विधायक रंधावा ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मानसून के मौसम में भारी बारिश से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।
Advertisement
Advertisement
