जीरकपुर, 26 सितंबर (हप्र)
हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर के बलटाना इलाके में पेयजल ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए जीरकपुरवासियों के लिए कुछ और ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे। रंधावा ने कहा कि बलटाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 और बलटाना के वार्ड नंबर 31 वासियों को पेयजल की समस्या दूर करने के लिए एक नया ट्यूबवैल 32.80 लाख की लागत से लगाया गया है। रंधावा ने कहा कि जिस तरह से इलाके में पानी की समस्या का समाधान हुआ है, आने वाले दिनों में सीवरेज, नालियों और गलियों के लंबित काम भी पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी हलके सहित पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में बड़ा जनादेश दिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को खरा उतरने का हरसंभव प्रयास कर रही है।