
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा जीरकपुर के बलटाना में प्रताप राणा का अनशन खुलवाते हुए । हप्र
जीरकपुर, 25 मार्च (हप्र)
अंबाला- कालका रेलवे लाइन पर हरमिलाप नगर रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर चौथी बार अनशन पर बैठे ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान प्रताप राणा का शनिवार को विधायक कुलजीत रंधावा ने जूस पिला कर अनशन खुलवाया। इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने प्रताप सिंह राणा को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को सरकार के ध्यान में लाएंगे और चंडीगढ़ प्रशासन और रेलवे से संपर्क कर जल्द इस अंडरपास का निर्माण शुरू करवायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि हरमिलाप नगर और ढकोली रेलवे फाटक जीरकपुर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। रेलवे फाटक बंद होने के कारण हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। हादसों और रेलवे फाटकों पर जाम की समस्या को देखते हुए पूरे देश के फाटकों को मुक्त करने का अभियान तैयार किया गया है उसी तर्ज पर हरमिलाप नगर और ढकोली क्षेत्र में आवश्यक अंडरपास बनाने का प्रयास किया जाएगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें