जीरकपुर (हप्र)
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में रविवार को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान एक घंटे की सफाई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें स्थानीय लोगों और संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शहर के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, गीला और सूखा कूड़ा उठाने वाले 24 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी से जुड़े पार्षद, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।