चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
वन चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन के जूनियर और सीनियर कैडेट्स ने फूड वेस्ट को लेकर गांव फैदां निजामपुर में जागरूकता रैली निकाली। कैडेट्स ने लोगों को बताया कि आज भी दुनिया में हजारों लोग हैं जो भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। हमें उन सब को खाना उपलब्ध कराना चाहिए। इसलिए हमें खाने का आदर करना चाहिए। हमें प्रण लेना चाहिए की कभी भी खाने को व्यर्थ नहीं करेंगे, ताकि जो भूखे लोग हैं उनके पास खाने को भोजन उपलब्ध करवाया जा सके।