पंचकूला (ट्रिन्यू) :
डीए व पुरानी पेंशन बहाली, छंटनी किए कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व सार्वजनिक सेवा क्षेत्र को मजबूत करने आदि मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई ने आज उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला के वरिष्ठ उपप्रधान रणधीर राघव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से तीन कृषि कानूनों व पूंजीपतियों के हाथों में श्रम कानूनों को खत्म कर 4 लेवल कोड बनाकर किसानों और मजदूरों पर जबरदस्त हमला किया है। केंद्र सरकार आगामी मानसून सत्र में बिजली वितरण प्रणाली का निजीकरण करने के लिए बिजली संशोधन बिल 2021 को पारित करवाने की जल्दबाजी में है।