पंचकूला (हप्र) :
शहर में लावारिस आवारा कुत्तों की दहशत व खौफ से निजात दिलाने के लिए कंज्यूमर्स एसोसियेशन के शिष्टमंडल ने महापौर कुलभूषण गोयल और दीपक सुरा को को ज्ञापन दिया । प्रधान एनसी राणा व महासचिव वीके शर्मा ने लावारिस आवारा कुत्तो की गम्भीर समस्या का उल्लेख करते हुये वरिष्ठ नागरिको के मन में इनके खौफ और दहशत का वर्णन किया।