Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वच्छ और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए एमसी ऑफिस, पुलिस और रॉयल एस्टेट ग्रुप आये साथ-साथ

चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू) एक स्वच्छ और नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से, मोहाली पुलिस ,एमसीऑफिस जीरकपुर और रॉयल एस्टेट ग्रुप (आरईजी) ने ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में इंडियन स्वच्छता लीग सीजन-2 के आयोजन के लिए हाथ मिलाया । आरईजी द्वारा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू)

एक स्वच्छ और नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से, मोहाली पुलिस ,एमसीऑफिस जीरकपुर और रॉयल एस्टेट ग्रुप (आरईजी) ने ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में इंडियन स्वच्छता लीग सीजन-2 के आयोजन के लिए हाथ मिलाया । आरईजी द्वारा ये अपनी तरह की नई पहल है। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की प्रभावशाली भागीदारी देखी गई। यह अभियान आरईजी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) का एक हिस्सा था।

Advertisement

प्रसिद्ध अभिनेता करमजीत अनमोल और प्रेसिडेंट, पंजाबी फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, मुख्य अतिथि थे, जबकि देविंदर सिंह ढिल्लों, एडीशनल एडवोकेट जनरल, पंजाब, गेस्ट ऑफ ऑनर थे। इस मौके पर मनप्रीत सिंह (पीपीएस), एसपी ग्रामीण, मोहाली और हिमांशु गुप्ता (पीसीएस), एसडीएम, डेराबस्सी भी उपस्थित थे।

Advertisement

रॉयल एस्टेट ग्रुप (आरईजी) के युवा डायरेक्टर पीयूष कंसल ने कहा कि “आरईजी में हम ईंटों और सीमेंट से परे वैल्यू बनाने में विश्वास करते हैं। इंडियन स्वच्छता लीग और नशा विरोधी अभियान समाज पर सार्थक प्रभाव डालने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ये पहल हमारे विश्वास को दर्शाती हैं कि स्वस्थ समुदायों और टिकाऊ भविष्य के निर्माण में व्यवसायों की महत्वपूर्ण भूमिका है।''

ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट शानदार फ़्लैश मॉब, कल्चरल शो और एक समर्पित स्वच्छ भारत अभियान सहित वाइब्रेंट प्रदर्शनों से जीवंत हो उठी। एकता और उत्साह के इस दिल छू लेने वाले प्रदर्शन ने बेहतर कल के लिए सामूहिक कार्रवाई की शक्ति को प्रदर्शित किया। यह आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नशीली दवाओं का दुरुपयोग और लत प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताएं बन गई हैं और मादक द्रव्यों के सेवन और इससे जुड़े नकारात्मक परिणामों को रोकने के लिए नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। ऐसी गतिविधियाँ नशीली दवाओं के विरोधी प्रयासों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी।

Advertisement
×