पंचकूला (हप्र)
मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में रविवार को पंचकूला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विभिन्न स्थानों पर सफाई की गई। अभियान की शुरुआत कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 6 पंचकूला से की। निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने महापौर कुलभूषण गोयल का स्वागत किया। महापौर, निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सेक्टर 6 उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद सुरेश वर्मा, मुख्य सफ़ाई निरीक्षक अविनाश सिंगला व नाटक पात्र और सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।