
मनीमाजरा , 23 मार्च (हप्र)
मनीमाजरा पब्लिक हेल्थ विभाग की सब डिविजन नंबर 20 में कर्मचारियों की कमी के चलते बेलदारों को कार्यालय में कर्लकी का काम करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक सब डिविजन नंबर-20 मनीमाजरा के तहत मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी, पिपली वाला टाउन, माड़ी वाला टाउन, बैंक कालोनी, मार्डन हाऊसिंग कांप्लेक्स, नोटिफाईड एरियां कमेटी, शांति नगर, मोटर मार्केट, मौली जागरां, दडबा, रायपुकलां, मौली जागरां गांव, विकास नगर, मौली कांप्लैक्स का क्षेत्र आता है जिसमें हजारों की तादाद में पानी के कनेकशन है। लेकिन मनीमाजरा स्थित कार्यालय में कर्मचारियों की कमी है यहां मात्र दो जेई है जोकि इनता बड़ा इलाका संभालते है। इसके अलावा पानी की लीकेज को क्षेत्र में चैक करने के लिए 2-3 बेलदार है। जिनमें से कुछ क्लर्क का काम कर रहे हैं। कार्यालय में पेट्रोल मैन नहीं है। यहां इलाके में 38 में से 30 से ज्यादा टयूबवेल ठेके पर दिए हुए हैं जिनमें मात्र दर्जन भर चौकीदार ही तैनात है। सब डिविजन नंबर -20 के तहत आने वाले वाटर वर्कस दो, मोटर मार्केट में टयूबवेल नंबर दो और तीन, सब डिविजन के टयूबवेल अर्से से खराब पड़ा है। सब डिविजन 20 के एसडीओ राजबीर सिंह ने कहा कि वह डिटेल पता कर समस्या का समाधान करवायेगें।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें