मनीमाजरा (चंडीगढ़)
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने शनिवार को मनीषी संतमुनि श्रीविनयकुमार आलोक से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दारान धर्मपाल ने कहा मनीषीसंत ट्राईसिटी में हर वर्ग के रोल मॉडल है, उनके हर रोज प्रेरणादायक विचारों से दिन की शुरुआत अच्छी होती है। वहीं मनीषीसंत ने कहा आज चंडीगढ़ में एक छत के नीचे सभी कार्यों को एक साथ करना सुखद है, लेकिन कई ऐसे कार्य है जो महीनों महीनों से लटके पड़े हैं। उनका क्या? मनीषीसंत ने कहा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का हल किया जाना चाहिए।