एस. अग्निहोत्री
मनीमाजरा, 6 मार्च
एशिया की सबसे बड़ी मोटर मार्केट मनीमाजरा प्रशासन के कथित उदासीन रवैये के चलते बदहाल स्थिति में है। मार्केट में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और टूटी सड़कें वाहन चालकों का मुंह चिढ़ा रही हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा की मोटर मार्केट में 500 के करीब शोरूम और बूथ हजारों मोटर मकैनिक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश से वाहनों की रिपेयर करवाने के लिए आने वाले लोगों का एकमात्र सहारा है। अब पिछले कई सालों से मोटर मार्केट में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं हो रहा, जिससे यहां के लोग परेशान हैं।
मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि मार्केट में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही जिससे यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कूड़ा कूड़ेदानों के बाहर बिखरा रहता है जिसे कई बार आग भी लगा दी जाती है जिसके कारण वातावरण दूषित हो रहा है।
मोटर मार्केट के दुकानदार चमन लाल अग्रवाल ने बताया कि मार्केट में कई जगह सड़कें टूटी होने के कारण वाहन चालकों के लिए परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों की रिपेयर करवाने बेहद जरूरी है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन चंचल ने कहा कि मार्केट में कई जगह पार्किंग में ट्रांसपोर्टर अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिसके कारण दुकानदारों और रिपेयर करवाने वाले लोगों की गाड़ियां खड़ी नहीं होने से उन्हें दिक्कत पेश आती है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इसके अलावा मोटर मार्केट में स्थित मस्जिद के बाहर पार्किंग में भी ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां खड़ी रहने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मोटर मार्केट के मकैनिक काला ने बताया कि वह अरसे से यहां पेटी रखकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, लेकिन उन्हें बार-बार उठा दिया जाता है । उन्होंने कहा कि प्रशासन उन्हें स्थाई रूप से यहां बैठने की इजाजत दें ताकि उनके परिवारों का रोजगार चल सके।
क्या कहतीं हैं मेयर सर्वजीत कौर
मोटर मार्केट में लोगों को पेश आ रही परेशानी के बारे में जब शहर की मेयर सर्वजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है। वह शीघ्र ही मार्केट की नियमित सफाई और टूटी सड़कों की रिपेयर करवाने के लिए अधिकारियों को कहेंगी।