चंडीगढ़ प्रशासन में बड़े फेरबदल
चंडीगढ़ प्रशासन ने दो आईएएस अधिकारियों हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ और रुबिंदरजीत सिंह बराड़ की पंजाब में वापसी के बाद चंडीगढ़ में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। प्रशासक की मंजूरी से जारी नए आदेश के अनुसार, पंजाब कैडर के पीसीएस अधिकारी अमनदीप सिंह भट्टी और हरियाणा कैडर की एचसीएस अधिकारी राधिका सिंह को महत्वपूर्ण विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जहां अमनदीप सिंह भट्टी,पीसीएस को निदेशक स्कूल शिक्षा के साथ साथ अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त सह उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सह कलेक्टर (आबकारी) होंगे, वहीं सुश्री राधिका सिंह एचसीएस को निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक तकनीकी शिक्षा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एजूसिटी, कंट्रोलर सह संयुक्त सचिव मुद्रण एवं स्टेशनरी, संयुक्त सचिव सहकारिता की सभी जिम्मेदारियां मौजूदा दायित्वों के अतिरिक्त दी गई हैं। दोनों आईएएस अधिकारियों की अचानक वापसी के बाद शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आबकारी और सहकारिता जैसे महत्वपूर्ण विभागों के काम पर कोई असर न पड़े इसलिए यह बदलाव किए गए हैं।
