पंचकूला (हप्र)
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत 14 अक्तूबर को मुंबई के कलाकार पंचकूला में महाराजा अग्रसेन के उपदेशों को जीवंत रुप में प्रदर्शित करेंगे। महोत्सव की तैयारियों की जिम्मेदारी संभाल रहे अग्र बंधु अमित जिंदल ने बताया कि मुंबई से 40 कलाकार विशेष तौर पर बुलाए गए हैं, जोकि महाराजा अग्रसेन के सर्व समाज का विकास के बारे में अपनी कला से लोगों में भावनाएं जागरुक करेंगे। इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुनीता, रुपाली जैन, राकेश पप्पू जी, राकेश अग्रवाल, आरसी गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अध्यक्षता हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता एवं मेयर कुलभूषण गोयल करेंगे। सुप्रसिद्ध भजन कलाकार कन्हैया मित्तल, राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल, सुशील गुप्ता भी विशेष अतिथि रहेंगे।