मोहाली, 27 अगस्त (हप्र)
एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में पागल होकर पहले युवती को प्रपोज किया जब उसने इंकार किया तो उसे जमकर पीटा और फिर उसका रेप करने की कोशिश की। उसे बीच सड़क जमीन पर गिराकर अश्लील हरकतें करने लगा जब युवती ने शोर डाला तो पकड़े जाने के डर से वह मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में पब्लिक ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला नयागांव का है। पीड़ित महिला की शिकायत पर नयागांव पुलिस ने सरफिरे युवक के खिलाफ आईपीसी मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह उर्फ पाली निवासी गांव छोटी पड़द मुल्लांपुर के रुप में हुई है। एएसआई रजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर है जिससे पूछताछ की जा रही है।
पीडित युवती ने नर्सिंग की पढ़ाई की हुई है। 24 अगस्त को रात करीब 9 बजे वह अपने सहेली के साथ सोहाना अस्पताल में इंटरव्यू देकर वापिस आ रही थी। उसकी सहेली ने गांव के पास उसे उतार दिया। वह पैदल अपने घर जा रही थी तो आरोपी उसे रास्ते में रोक लिया।