पंचकूला, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कोरोनाग्रस्त मरीजों की सेवा में जुटी मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट, श्री श्याम परिवार तथा अग्रवाल हेल्पलाइन ट्रस्ट के पास रोजाना लगभग 450 लोगों के फोन और व्हाट्सएप मैसेज आ रहे हैं, जिन्हें सुबह, दोपहर और रात का खाना पहुंचाया जा रहा है।
संस्थाओं की ओर से मोबाइल 8566889000 जारी किया गया है, जिस पर रोजाना फोन और व्हाट्सएप भेजा जा रहा है। मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट के प्रधान अमित जिंदल ने बताया कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुये प्रभाव के कारण शहर में कोरोना मरीज़ों के संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ परिवार कोरोना में गंभीर हालत होने की वजह से खाना नहीं बना पा रहे। ऐसे परिवारो को खाना पहुंचाने के लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पूरे पंचकूला को 3 भागों में बांटा गया है। माता मनसा देवी भंडारा में तैयार करवाया जा रहा है। अमित जिंदल ने बताया कि यह सर्विस निशुल्क है। नाश्ते के लिए शाम 7 बजे, लंच के लिए सुबह 10:30 तथा डिनर के लिए शाम 4:30 बजे से पहले कॉल या मैसेज करना होगा। अभी यह सेवा पंचकूला के लिए है।
ट्रस्ट के प्रधान के अलावा वित्त सचिव मुकेश सिंगला, श्याम परिवार से संजय सिंगला, सीए संजय अग्रवाल, अग्रवाल हेल्पलाइन के प्रधान राकेश अग्रवाल व वित्त सचिव नितिन अग्रवाल सेवा कार्य में जुटे हैं।