पिंजौर (निस) :
कालका-पिंजौर पुराने हाईवे पर कालका राधेश्याम गौशाला के समक्ष सोमवार को पिंजौर की ओर आती हुई सीआरवी कार के इंजन में अचानक आग की लपटें उठने लगी। कार को सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर मुकेश बादल चला रहे थे। आग लगने से कार के अंदर धुंआ भर गया और सेंटर लॉक सिस्टम बंद होने के कारण गाड़ी खुल नहीं पाप रही थी। मुकेश बादल ने किसी तरह शीशा तोड़ा और कूदकर अपनी जान बचाई। बादल ने बताया कि वह कालका पंप से पेट्रोल भरवाकर अपने घर धर्मपुर कॉलोनी की ओर जा रहे थे। गौशाला के पास पहुंचने पर सड़क पर बने गड्ढों के कारण कार झटका खाकर रुक गई और अचानक बोनट से धुंआ उठने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते तभी आग भड़क उठी।