मोहाली (निस) :
क्वॉरक सिटी लाइटों पर देर रात हुई कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरबंस सिंह निवासी गांव दुराली के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दामाद अमनप्रीत सिंह की शिकायत पर कार चालक मिसरन सिंह निवासी गांव बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने बताया कि अमनप्रीत सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे उसका ससुर हरबंस सिंह अपने मोटरसाइकिल पर अपने घर से इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 मोहाली की ओर जा रहा था, जबकि वह खुद दूसरे मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आ रहा था। जब वह क्वॉरक सिटी लाइटों पर पहुंचे तो एक कार ने उसके ससुर की बाइक को टक्कर मार दी और चालक कार सहित फरार हो गया। हादसे में उसका ससुर हरबंस सिंह गंभीर घायल हो गया जिसे सोहाना अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।