Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बांह छड्ड... जे मेरे ते पै गई फेर अपना हिसाब ला ली, PU प्रदर्शन में छात्रा का साहसिक जवाब वायरल

PU Student Protest: पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार को लंबे समय से लंबित सीनेट चुनावों की मांग को लेकर छात्रों, राजनीतिक और किसान नेताओं का संयुक्त प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन ने सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर को ठप कर दिया।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब।
Advertisement

PU Student Protest: पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार को लंबे समय से लंबित सीनेट चुनावों की मांग को लेकर छात्रों, राजनीतिक और किसान नेताओं का संयुक्त प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन ने सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर को ठप कर दिया। सभी गेट बंद कर दिए गए, ताकि प्रदर्शनकारियों को अंदर आने से रोका जा सके।

इसी दौरान एक छात्रा और पुलिसकर्मी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्रा हरमनप्रीत कौर को पुलिसकर्मी से कहते सुना जा सकता है, “बांह छड्ड... जे मेरे ते पै गई फेर अपना हिसाब ला ली... लड़दे लोकी जिंदाबाद।”

Advertisement

Advertisement

यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और हरमनप्रीत कौर अचानक इस आंदोलन का प्रतीक बन गईं। वह श्री आनंदपुर साहिब की रहने वाली हैं और पंजाब यूनिवर्सिटी के मानवशास्त्र (Anthropology) विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

हरमनप्रीत ने बताया कि वह सुबह करीब 5 बजे विश्वविद्यालय पहुंचीं, लेकिन सभी गेट बंद थे। उन्होंने कहा, “मेरे पास आई-कार्ड था और मैं हॉस्टल जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। जब मैंने पुलिसकर्मी से बांह छोड़ने को कहा, तब थोड़ी देर बाद मुझे अंदर जाने दिया गया।”

उनका यह शांत, लेकिन दृढ़ रुख सोशल मीडिया पर युवाओं की बढ़ती निराशा और असंतोष का प्रतीक बन गया।

यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली से जुड़ा एक अहम मुद्दा माना जा रहा है।

दिनभर चले इस आंदोलन के दौरान परिसर बंद रहा, हालांकि अधिकारियों के अनुसार स्थिति शांतिपूर्ण रही और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।

Advertisement
×