चंडीगढ़, 14 दिसंबर (ट्रिन्यू)
यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने कोविड-19 के टीकारण की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए सोमवार को शहर के निजी अस्पतालों से भी अपील की कि वह अपने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों का विवरण प्रशासन को प्रदान करें ताकि केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुसार इन चिकित्सा कर्मियों को कोविड टीकाकरण के दौरान प्राथमिकता दी जा सके।
आज कोविड वार रूम की बैठक में प्रशासक ने निर्देश दिए कि चंडीगढ़ के सभी चिकित्सा संस्थान कोविड टीकाकरण के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में पोस्ट-कोविड निगरानी के लिए एक विशेष सेल होना चाहिए व आंतरिक मृत्यु दर लेखा परीक्षा होनी चाहिए, ताकि कोविड के पहले और बाद की मृत्यु दर का आकलन किया जा सके।
बैठक में पीजीआईएमआर के डॉ. जगत राम ने कहा कि शहर में कोरोना पाॅजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम हो रही है। संस्थान के डॉक्टरों ने कहा कि ‘कोविड शील्ड’ वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। उन्होंने डॉक्टरों को होम क्वारंटाइन के तहत मरीजों पर, विशेष रूप से कमजोर और इम्युनो-कॉम्प्रोमाइज पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया, ताकि उनकी नियमित रूप से निगरानी की जा सके। उन्होंने होम क्वारंटाइन के तहत कोविड रोगियों को विजिट करने के लिए समर्पित टीमें बनाने का भी सुझाव दिया। जीएमसीएच 32 की कार्यवाहक निदेशक प्रिंसिपल डॉ़ जसबिंदर कौर ने कहा कि घरों में क्वारंटाइन किए गए कोविड रोगियों को टेली-परामर्श की सुविधा प्रदान की गई है और उनकी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए मेडिकल स्टाफ की रैपिड रिस्पांस टीम हमेशा उपलब्ध है।
प्रशासक को जानकर दी गयी कि त्योहारों के मौसम में कोविड मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। वहीं उन्होंने शहर वासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखने की अपील की।
डा. बीएस चव्हाण को दी श्रद्धांजलि
बैठक से पूर्व प्रशासक व अन्य अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर जीएमसीएच सेक्टर 32 के दिवंगत डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. बीएस चव्हाण को श्रद्धांजलि भेंट की। उनका पिछले दिनो देहांत हो गया था। प्रशासक ने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक पूरे समर्पण व ईमानदारी से अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन ने कोविड के मानदंडों का उल्लंघन करने पर 32,000 व्यक्तियों का चालान किया है। वहीं हुक्का बार पर प्रतिबंध को 60 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से एक की मौत
चंडीगढ़/पंचकूला, 14 दिसंबर (नस)
यूटी में कोरोना संक्रमण का असर कई सेक्टरों में देखने को मिल रहा है। सोमवार को इन इलाकों में 76 नए संक्रमित पाए गए। इन मरीजों को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 24 घंटों में लिए गए 1210 सैंपलों में से 117 की रिपोर्ट नहीं आई थी। उधर, शहर में आज कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 302 पर पहुंच गया। जीएमसीएच-32 में 57 साल के सेक्टर 45 निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि अस्पताल में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के कारण व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं शहर में अब 714 एक्टिव पेशेंट हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। विभाग द्वारा आज होम आइसोलेशन और अस्पतालों से 127 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी।
पंचकूला में 38 केस : पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) : जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में भेज दिया। जिले के विभिन्न हिस्सों से आई संक्रमितों की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक 6 केस सेक्टर 9 से, 4 में 3, 15 से 3, कालका से 5 जबकि अमरावती एन्क्लेव में 1, भगवानपुर से 3 और घाटीवाला में 2 और टगरा कालीराम में 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 441 पर पहुंच गया। वहीं, अब तक 135 रोगी संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में दिन-रात जुटे 177 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण से पीड़ित हैं। जिले में अब तक 9496 केस पाॅजिटिव पाए गए जिनमें से 8920 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
मोहाली में 97 पॉजिटिव, 5 की मौत
मोहाली (निस) : जिले में सोमवार को कोविड -19 के 97 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। वहीं 141 मरीजों ने आज कोविड को मात दी है। उधर सोमवार को कोविड के पांच मरीजों की मौत हुई है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17068 पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 66, लालड़ू से 1 केस , खरड़ से 8 केस, घडूआ से 6 केस, ढकोली से 10 केस व डेराबस्सी से 6 केस शामिल हैं। जिले में अब 2140 मामले एक्टिव हैं।