जीरकपुर (हप्र)
अंबाला-कालका रेलवे लाइन पर गाजीपुर सैणियां गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान न होने पर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए अगले 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतक प्रवासी प्रतीत हो रहा है जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है। मृतक ने सफेद शर्ट और काली कैपरी पहनी हुई थी।