मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
गत दिनों हांगकांग में एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित वूमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में विजेता रही भारतीय टीम की सदस्य चंडीगढ़ की काशवी गौतम को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने इस अवसर पर काशवी और उनके अभिभावकों को बधाई दीं। टंडन ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुकी काशवी की यह उपलब्धि शहर की अन्य महिला क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। सेक्टर-26 स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में बीए की छात्रा काश्वी गौतम चंडीगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।