पिंजौर, 21 जनवरी (निस)
जजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल कालका हलके की समस्याओं के समाधान की मांग लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला। दमदमा ने बताया कि उन्होंने सीएम से जिले में लगी धारा 7ए के कारण यहां एक-दो बिस्वा जमीनों और मकानों की रजिस्ट्रियां नहीं होने के कारण लोगों को आ रही परेशानियों से अवगत करवाते हुए बताया कि मकान बनाने का सपना संजोए गरीब अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। ग्रामीण घर में शादी, बीमारी, बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अपनी एक-दो विस्वा जमीन बेच कर जरूरतें पूरी करते हैं क्योंकि क्षेत्र में रोजगार के साधन नहीं हैं। इसलिए धारा 7ए को पूर्णतः समाप्त करके या इसमें संशोधन कर रजिस्ट्रियां खोलकर क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान करें।
वहीं पिंजौर-कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर रेत, बजरी, बिल्डिंग मेटीरियल बेचने वाले कारोबारियों को माइनिंग विभाग द्वारा नोटिस देने और प्लॉट सीज कर परेशान करने की समस्या बतायी। शिष्टमंडल ने कहा कि यहां कारोबार हिमाचल से जुड़ा होने और हाईवे पर सीमित जमीन पर काम करने वालों के समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से लोगों का रोजगार बचाने के लिए अर्धपहाड़ी क्षेत्र में नियमों में ढील देकर उनके लाइसेंस बनाने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
जजपा जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि धारा 7ए के विषय में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उनके साथ श्याम सुंदर शर्मा, विशम्भर पाठक, बिल्लू टिब्बी, बिल्ला चपेहर, जिंदर पपलोहा, जगपाल, कृष्ण कुमार, मंदी कोटियां, रवि कुमार, केसर,गौरव शर्मा ललन, ललित, मदन चिक्कन, हंसराज व गुरनाम रत्तपुर आदि थे।